Impressive communication skill and Body Language .

 1.How to make your personality impressive- Talk confidently and make eye contact. 

2. Body language and it's values. 

3. Non verbal expression. 

4. Time to speak and quite. 

हमारा पहनावा, चलने का ढंग, हेयर स्टाइल और अंग संचालन का तरीका यह भी हमारे अशाब्दिक सम्प्रेषण (Non verbal communication)  का अभिन्न अंग है. हमारा व्यक्तित्व जैसा हमें बनाना हो उसी के अनुरूप ही हमें ढलना चाहिए. आजकल एक शब्द प्रचलन में बहुत है -Power Dressing. 

यह आज के समय में व्यक्तित्व प्रबंधन का सबसे प्रभावी टूल है, जिसके माध्यम से अभिनेता, नेता, व्यवसायी और विशिष्ट वर्ग के लोग अपने व्यक्तित्व को नियंत्रित और व्यवस्थित करते हैं. 
हमारे यहाँ बहुत प्रचलित कहावत रही है - 
भेश से भीख मिलेला
और यह प्रचलित रहा है-  जैसा देश, वैसा भेश . 
अर्थात हमारे व्यवस्थित व्यक्तित्व ही हमारे प्रतिष्ठा का आधार है.
आईये हम बात करते हैं Non-verbal communication के महत्व की - 
1. Always try to present yourself in decent manner. 
2. Always dressed yourself according to occasion. 
3. Listen carefully. Be a good listener. 
4. Be positive in all circumstances .
5. Be always thoughtful and react when needed or asked .
6. Think before react 
7. If something is not in your then also react positively .
8. Never behave or react like kids' .
9. If you are in anger then try to cool down and response very humble and in proper way but tell your talks and make feel the other one what he has done wrong with you . 
10. Humble submission is always noted .
अब हम बात करेंगे कि कैसे हम अपने विचारों द्वारा अपने व्यक्तित्व को सही ढंग से प्रस्तुत कर सकेंगे . 
Verbal Communication  
भाषा हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवयव है ,जिसके माध्यम से हम अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं . भाषा का हमारे जीवन और व्यक्तित्व के निर्माण में अहम् भूमिका है . भाषा विज्ञानं में हुए शोध से पता चलता है कि किसी आदमी के स्टेटस ,शक्ति और प्रतिष्ठा की मात्रा और उस आदमी के शब्दाडम्बर के बीच में सीधा संबंध होता है . दूसरे शब्दों कहा जाये तो कोई आदमी सामाजिक या मैनेजमेंट की सीढि पर जितनी ऊँचाई पर होगा, वह उतनी ही कुशलता से शब्दों और वाक्यों को बोल पायेगा .
आज के समय में सच और झूठ के अंतर को समझना बहुत ही कठिन हो गया है , बातचीत के दौरान कुछ ऐसी भंगिमा होती है ,जिसके माध्यम से बहुत कुछ जान सकते हैं कि हमारे सामने वाला झूठ बोल रहा या नहीं ,आइये हम जानते हैं कि व्यक्ति की कौन आदतें हैं जिससे हम उसके मनःस्थिति को भांपते हुए जान सकेंगे की वह किस हद सच्चा है -
1. झूठ बोलने वाले व्यक्ति का मस्तिष्क स्थिर नहीं रहता है ,वह सदैव ही चंचल रहेगा .
2. झूठ बोलने वाले इन्सान कभी भी आंख मिलकर बात नहीं करते हैं .
3. बहुत बोलने वाले व्यक्ति से हमेशा सावधान रहें .
4. कुछ व्यक्ति बहुत चतुर होते हैं ,वो झूठ और अपने मस्तिष्क में सामंजस्य बना लेते हैं .ऐसे लोगों से पहले की गई बातें करें ऐसा करने से वे असहज हो जायेंगे .
5. अक्सर झूठ बोलने वाले पहले बोले गये झूठ के प्रति सजग नहीं होते .
6. बॉडी लैंग्वेज में झूठ बोलने वाले अक्सर मुख पर हाथ लगते हैं झूठ बोलने के बाद .

Comments

Popular posts from this blog

मूट कोर्ट अर्थ एवं महत्व

कोसी का घटवार: प्रेम और पीड़ा का संत्रास सुनील नायक, शोधार्थी, काजी नजरूल विश्वविद्यालय आसनसोल, पश्चिम बंगाल

विधि पाठ्यक्रम में विधिक भाषा हिन्दी की आवश्यकता और महत्व