Posts

Showing posts with the label बालगीत

सोहन लाल द्विवेदी: बाल कवितायेँ

Image
खटपट, खटपट, खटपट, खटपट, क्या करते हो बच्चो, नटखट? आओ, इधर दौड़ कर झटपट, तुमको कथा सुनाऊँ चटपट! नदी नर्मदा के निर्मल तट, जहाँ जंगलों का है जमघट, वहीं एक था बड़ा सरोवर, जिसकी शोभा बड़ी मनोहर! इसी सरोवर में निशिवासर, हाथी करते खेल परस्पर। एक बार सूखा सर वह जब, तब की कथा सुनो बच्चो अब। पड़े बड़े दुख में हाथी सब, कहीं नहीं जल दिखलाया जब- सारे हाथी होकर अनमन, चले ढूँढ़ने जल को बन बन। मेहनत कभी न होती निष्फल, उनको मिला सरोवर निर्मल। शीतल जल पीकर जी भरकर, लौटे सब अपने अपने घर। हाथी वहीं रोज जाते सब, खेल खेल कर घर आते सब। किन्तु, सुनो बच्चो चित देकर, जहाँ मिला यह नया सरोवर। वहीं बहुत खरगोशों के घर, बने हुए थे सुन्दर सुन्दर। हाथी के पाँवों से दब कर, वे घर टूट बन गए खँडहर! खरगोशों के दिल गए दहल, कितने ही खरगोश गए मर, वे सब थे अनजान बेखबर! सब ने मिलकर धीरज धारा, सबने एक विचार विचारा। जिससे टले आपदा सारी, ऐसी सब ने युक्ति विचारी। उनमें था खरगोश सयाना, जिसने देखा बहुत जमाना। बात सभी को उसकी भायी, उसने कहा, करो यह भाई- बने एक खरगोश दूत अब, काम करे बनकर सपूत सब। जाकर कहे हाथियों से यह, उसके सभी साथियो