माँझी! न बजाओ बंशी मेरा मन डोलता
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhvN74rwPCl-QUNyGktjC5jliACidnatH3-7yn_7Cgn1SURyYbI5TXyD1_N65ogkMhoI_aAHrgSG_MiEAeu9LgKMtm7Cj4GkfXSndK8_BBlWaQwZg1KMLPA-mGfEkqLyBckbMthWLQYiuzXvQTSs6pSkZGEp5soM0QXCzzK9fPknL6LUdYv99EjayAXLzo/s320/IMG_20240622_203429.jpg)
माँझी! न बजाओ बंशी मेरा मन डोलता मेरा मन डोलता है जैसे जल डोलता जल का जहाज़ जैसे पल-पल डोलता माँझी! न बजाओ बंशी मेरा प्रन टूटता मेरा प्रन टूटता है जैसे तृन टूटता तृन का निवास जैसे बन-बन टूटता माँझी! न बजाओ बंशी मेरा तन झूमता मेरा तन झूमता है तेरा तन झूमता मेरा तन तेरा तन एक बन झूमता। (केदार नाथ अग्रवाल)