Posts

Showing posts with the label दुनिया

माँ

 माँ के चले जाने के बाद  एक पूरी दुनिया चली जाती है,  बहुत सी बातें अब नहीं होतीं   घर में,  चिड़ियों के लिए पानी की कुत्ते के खाने की और  ना जाने कितनी कहावतें  और कहानियों की बातें- अब नहीं होतीं घर में।  एक भरे- पुरे पुराने जमाने  की बात अब खत्म हो गई।  वो अदौरी, अचारों और  पापड़/ चिप्स का बनना-बनाना  हो गया है गुजरा जमाना।  एक पूरी दुनिया चली जाती है  माँ के चले जाने के बाद। @अमरेन्द्र