Posts

Showing posts with the label प्रत्यय

प्रत्यय (Suffix)की परिभाषा

Image
  जो शब्दांश , शब्दों के अंत में जुड़कर अर्थ में परिवर्तन लाये , प्रत्यय कहलाते है। दूसरे अर्थ में-   शब्द निर्माण के लिए शब्दों के अंत में जो शब्दांश जोड़े जाते हैं , वे प्रत्यय कहलाते हैं। प्रत्यय दो शब्दों से बना है- प्रति+अय। ' प्रति ' का अर्थ ' साथ में , ' पर बाद में ' है और ' अय ' का अर्थ ' चलनेवाला ' है। अतएव , ' प्रत्यय ' का अर्थ है ' शब्दों के साथ , पर बाद में चलनेवाला या लगनेवाला। प्रत्यय उपसर्गों की तरह अविकारी शब्दांश है , जो शब्दों के बाद जोड़े जाते है। जैसे- पाठक , शक्ति , भलाई , मनुष्यता आदि। ' पठ ' और ' शक ' धातुओं से क्रमशः ' अक ' एवं ' ति ' प्रत्यय लगाने पर पठ + अक= पाठक और शक + ति= ' शक्ति ' शब्द बनते हैं। ' भलाई ' और ' मनुष्यता ' शब्द भी ' भला ' शब्द में ' आई ' तथा ' मनुष्य ' शब्द में ' ता ' प्रत्यय लगाने पर बने हैं। प्रत्यय के भेद मूलतः प्रत्यय के दो प्रकार है - (1) कृत् प्रत्यय (कृदन्त) ( Agentive) (2) तद्धित प्रत्यय ( Nomi