निबंध की परिभाषा एवं प्रकार
निबंध शब्द रूप शुद्ध भारतीय है निबन्ध्नातीति निबंधः के आधार पर इस शब्द का अर्थ ग्रहण किया जाता था । प्राचीन काल में पोथियों को सिल कर रखने की प्रथा थी । उसे निबंध कहा गया . किंतु आधुनिक संदर्भ में निबंध का अर्थ संकोच खो गया है और यह एक विधा विशेष के रूप में प्रचलित है. आज यह अंग्रेजी के Essay का पर्याय हो गया है । Essay शब्द फ्रेंच के Essais से व्युत्पन्न है . Essais का अर्थ होता है प्रयास करना या प्रयत्न करना । आधुनिक काल में निबंध का जो स्वरूप है वह फ्रांस में ही उत्पन्न हुआ माना जाता है । फ्रांस ही निबंध की उद्गम भूमि है । फ्रेंच साहित्यकार मान्तेन को निबंध का जन्मदाता माना जाता है । मार्च 1571 में उन्होंने भाषण दिया , जिसका इंग्लैंड के जॉन प्लोरियो ने 1590 मैं अनुवाद किया , यहीं से निबंध का जन्म माना जाता है । मान्तेन ने निबंध के विषय को लेकर लिखा है कि- ” I am the subject of my essays because I myself am the only person whom I know thoroughly .” इस कथन के आधार पर निबंध में निजता व्यक्तित्व आत्मा भी व्यक्ति या आत्म प्रकाशन की प्रवृत्ति